Ashhraya – Prodhaa

“Prabhu Ashhraya”

An old age home for deprived senior citizens

मेरे l मित्र, सहकर्मी, स्नेही, रिश्तेदार पिछले 10-12 वर्षों से आश्रय ( विशेष बच्चों के लिए)और 2-3 वर्षों से आश्रय पुरोधा(जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए) से जुड़े हुए हैं। आप में से कुछ ने आश्रय विजिट भी किया है समारोहों की अध्यक्षता, मुख्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में अपना अमूल्य योगदान दिया है।

आश्रय पुरोधा के एक अंश का निर्माण पूरा हो चुका है ।

प्रथम मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है।शीघ्र पूरा होने की संभावना है। हम वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र के अन्तर्गत फिजियोथैरेपी की  सेवाएं निशुल्क प्रदान कर रहे हैं।
जो कुछ भी संभव हो पा रहा है इसमें आप सभी का योगदान अतुलनीय है। जिला प्रशासन,बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ,पूरे भारतवर्ष से दानकर्ताओं, स्थानीय निवासियों , बुजुर्गों के योगदान की बदौलत यह सेवा यज्ञ निर्बाध चल रहा है।

हम सहर्ष सूचित करते हैं कि आगामी राम नवमी अर्थात् 10 अप्रैल 2022 ( रविवार)  को आश्रय पुरोधा  आवासीय सुविधा का शुभारम्भ करने जा रहा है। समारोह के लिए आप आमंत्रित हैं।

आप तो हमसे सहबद्ध  हैं ही ।आप तो पहल करें  ही अपने किसी एक और प्रियजन को आश्रय परिवार से अवश्य जोड़ें ताकि निर्माण व शिक्षण कार्य निरंतर चलता रहे।

आप कृपया as little as/ as much as आर्थिक सहयोग करें।यह एक वर्गमीटर भूमिदान ( Rs.1800/-) से लेकर एक कमरे के निर्माण ( भूमिदान सहित)  Rs.1,71,000/- ( अपने किसी प्रियजन की स्मृति में) तक कुछ भी हो सकत सकता है। हमारे लिए एक रुपए का योगदान भी अमूल्य है। आप सीमेंट, बजरी, रेत,ईंटों के रूप में दान कर सकते हैं।


Donation exempt under Section 80 G of Income Tax Act. 1961.
100% exemption for companies/Corporates for CSR activities.
Our projects have approval for CSRactivities.

Inauguration ofAshhraya-Prodhaa’ by Hon’ble DC, UNA

भूमिपूजन – “आश्रय पुरोधा”

भूमिपूजन "आश्रय पुरोधा"
भूमिपूजन “आश्रय पुरोधा”

प्रिय बहनो, भाईयो व मित्रो,

Please donate your 2 minutes precious time.

आप और आपके परिवार के निरन्तर आत्मिक व आर्थिक सहयोग से ”  आश्रय ” प्रगति के पथ पर अग्रसर है ।”आश्रय संरक्षक मंडल ” आप और आपके परिवार के प्रति हृदय से आभारी है ।

यह आप सभी की सदेच्छा व सहयोग का प्रतिफल है कि हम विशेष बच्चो के लिए पिछ्ले 10 वर्षों से नि:शुल्क सेवाएं प्रदान कर पा रहें हैं ।

समाज के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क “प्रभु आश्रय ” प्रदान के लिये आपके आग्रह के अनुरुप “आश्रय पुरोधा ” के लिये 2100 वर्गमीटर भूमि का अधिग्रहण ( लागत रुपए 37.80 लाख) पिछ्ले वर्ष धनतेरस (25 अक्टूबर 2019) को किया गया था जिसके लिये अधिकांश सहयोगियों ने भूमिदान किया है जिसके लिये हम उनके  हृदय से आभारी हैं।

भूमिदान की प्रक्रिया जारी है । अभी भी हम पर रुपये 10.45 लाख का बैंक ऋण बकाया है । लेकिन सरकारी मानदंडों के अनुसार हमे निश्चित समय में “आश्रय पुरोधा” का निर्माण कार्य पूरा करना है ।

हमारी हार्दिक इच्छा थी कि “भूमि पूजन ” के शुभ अवसर पर आश्रय परिवार से सम्बद्ध महानुभावों को सादर आमंत्रित कर उनकी उपस्थिति मे यह कार्यक्रम सम्म्पन हो ।लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के चलते समारोह आयोजित कर पाना संभव नहीं है ।अत:

इसे सांकेतिक रूप में सम्म्पन करने का निर्णय मजबूरन लेना पड़ रहा है ।

भूमि पूजन ” का शुभ मुहूर्त

दिनांक: 8 अगस्त 2020 (शनिवार )  प्रात: 7 बजे से 8  बजे के बीच है ।

आश्रय पुरोधा ” भवन निर्माण विभिन्न चरणो में सम्म्पन होगा ।कुल निर्माण लागत रुपए 2.50 करोड़ के लगभग होगी। निर्माण तीन चरणों में प्रस्तावित है। पहले चरण में प्रथम खण्ड की फ्हली मंजिल तक का कार्य करवाया जाएगा जिस पर करीब रुपए 56  लाख व्यय होगें।

प्रभु जी का कार्य प्रभु प्रेमी ही सम्म्पन कर सकते हैं। आप पूर्व में भी सहयोग करते रहे हैं और भवन निर्माण में भी यथा संभव यथा श्रध्दा यथा शक्ति सहयोग कर आश्रय पुरोधा की संकल्पना को साकार कर हमें कृतार्थ करें ।

हमारे पूर्वजों ने फलदार व फलदायक पेड़ लगाकर, भूखों को भोजन , प्यासॉ को पानी पिलाकर, गो ग्रास, कबूतरों को दाना डालकर प्राणी मात्र की सेवा को शिरोधार्य कर हमारे पास जो विरासत सौंपी है उसे आगे बढ़ाने का दायित्व हमारा ही बनता है । आइये , कुछ ऐसा करें कि भावी पीढ़ी प्रेरित हो। ज्यादा नही तो थोड़ा ही सही परमार्थ करें ।बूंद बूंद से घड़ा भरता है ।

आप निम्न प्रकार से सहयोग कर सकते हैं ।

Sq.Mtr.  भूमिदान  Rs1800/-

1Room  भूमिदान   Rs21000/-

For Construction-

1 Bag Cement               Rs.    400/-

1000 Bricks                   Rs.   6000/-

1 Quintal Saria             Rs.    5000/-

1 Room construction (including भूमिदान)     Rs.1,71,000/-

Cost. of construction for one Room can be paid in three years as per convenience.

दान की कोई सीमा नहीं है। आप न्यूनतम 1 ईंट से लेकर जहां तक चाहें दान कर सकते हैं। 

A/C details –

A/C ASHHRAYA PRODHAA

AC no. 3127 01 0000 4186

Bank of Baroda , Una Branch ( H.P.)
IFS code  BARB 0 UNAXXX

0 denotes Zero(0)

भलाई की कोई सीमा नही है अगर व्यक्ति  यह न सोचें कि 

इससे किसका भला होगा ।नर सेवा नारायण सेवा । 

सादर,

नरेन्द्र निर्मोही (93160 70594)